Categories

January 25, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Extortion Charges : बलरामपुर में वन विभाग की साख पर सवाल’ प्रभारी रेंजर का नोट गिनते वीडियो वायरल, ठेले वालों से वसूली का आरोप

बलरामपुर। जिले के रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र में पदस्थ प्रभारी रेंजर शिवनाथ ठाकुर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर किसी व्यक्ति से रुपये लेते और ₹500-₹500 के नोट गिनते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।

वायरल वीडियो को लेकर आरोप है कि प्रभारी रेंजर ठेले और छोटे कारोबारियों से अवैध वसूली कर रहे थे। हालांकि वीडियो किस स्थान का है और इसमें दिख रहा पैसा किस मद का है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है, लेकिन वीडियो ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Raipur Police Commissioner : शहर में कानून-व्यवस्था मजबूत करने पर जोर, विजिबल पुलिसिंग बढ़ाने के आदेश

बताया जा रहा है कि यह पहला मौका नहीं है जब प्रभारी रेंजर का नाम विवादों से जुड़ा हो। वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है और कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी है।

मामले को लेकर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी जानकारी पहुंच चुकी है। सूत्रों के अनुसार, विभाग द्वारा मामले की जांच किए जाने की संभावना है। वहीं, वीडियो की सत्यता और पूरे घटनाक्रम की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

फिलहाल, यह मामला सोशल मीडिया से निकलकर प्रशासनिक गलियारों तक पहुंच चुका है, और सभी की नजरें अब इस पर टिकी हैं कि वन विभाग दोषियों पर क्या कदम उठाता है।

About The Author