Categories

January 25, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

जशपुर में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल हुए CM साय, कांसाबेल भाजपा कार्यालय में सुना प्रधानमंत्री का संबोधन

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को कांसाबेल, जशपुर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि आज उन्हें कांसाबेल भाजपा कार्यालय में माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायी ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

Sub-Registry Office : राजधानीवासियों के लिए बड़ी राहत, रजिस्ट्री के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा कलेक्टोरेट

सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम देशवासियों को सकारात्मक सोच, राष्ट्रसेवा और सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का माध्यम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया।

‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के विचारों पर चर्चा की और उन्हें अपने जीवन में अपनाने की बात कही।

यह आयोजन भाजपा संगठन की सक्रियता और प्रधानमंत्री के विचारों के प्रति कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

About The Author