CG Weather Update , रायपुर। छत्तीसगढ़ में जनवरी के आखिरी सप्ताह के साथ ही मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलने लगा है। हवा की दिशा में बदलाव के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। खासतौर पर सुबह और रात के समय जो तेज ठंड महसूस हो रही थी, उसमें अब कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के औसत तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं की तीव्रता अब कम हो गई है, वहीं पश्चिमी विक्षोभ का असर भी धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। इसके कारण न्यूनतम तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा समेत कई जिलों में रात का तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा रहा है, जिससे ठंड का अहसास पहले के मुकाबले कम हो गया है।
प्रदेश में अधिकतम तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिन के समय धूप तेज होने लगी है, जिससे दोपहर में हल्की गर्मी महसूस हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
ग्रामीण इलाकों की बात करें तो वहां भी सुबह की ठंड अब ज्यादा देर तक नहीं टिक रही है। किसान वर्ग के लिए यह मौसम फसलों के लिहाज से अनुकूल माना जा रहा है, क्योंकि अत्यधिक ठंड से होने वाला नुकसान अब कम हो जाएगा। हालांकि विशेषज्ञों ने सुबह-शाम हल्की ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि फरवरी की शुरुआत के साथ ही ठंड लगभग खत्म होने लगेगी और धीरे-धीरे गर्मी का असर बढ़ेगा।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR