Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Ignoring The Rules : सड़क सुरक्षा माह में नियमों की अनदेखी, मंत्री गजेंद्र यादव बिना हेलमेट बाइक चलाते दिखे, वीडियो वायरल

दुर्ग। जहां एक ओर जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव खुद नियमों की अनदेखी करते नजर आए। शुक्रवार को मंत्री बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते हुए शहर में घूमते दिखे।

हैरानी की बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो खुद मंत्री गजेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं कि जब जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ही नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो आम जनता से क्या अपेक्षा की जा सकती है।

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा रोमांचक मुकाबला, आयोजन में किए गए अहम बदलाव

सड़क सुरक्षा माह के दौरान प्रशासन लगातार हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और यातायात नियमों के पालन की अपील कर रहा है। ऐसे समय में मंत्री का यह कदम व्यवस्था और संदेश दोनों पर सवाल खड़े कर रहा है।

फिलहाल इस मामले पर मंत्री या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है।

About The Author