Categories

January 25, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पण: प्रशासनिक चुस्ती और सख्त पुलिसिंग का असर, 47 लाख के 9 इनामी नक्सलियों का ।

आत्मसमर्पण: शासन की पुनर्वास नीति और पुलिस के दबाव से प्रभावित होकर उड़ीसा राज्य कमेटी के विभिन्न डिवीजनों के सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है:=

  • सीतानदी एरिया कमेटी:

    • ज्योति उर्फ जैनी उर्फ रेखा (सचिव): 08 लाख की इनामी, इंसास राइफल के साथ। इनके खिलाफ थाना बोरई, मेचका और गरियाबंद में कुल 07 अपराध दर्ज हैं।

    • रोनी उर्फ उमा (कमांडर): 05 लाख की इनामी, कार्बाइन हथियार के साथ। इनके विरुद्ध थाना खल्लारी और गरियाबंद में कुल 16 मामले दर्ज हैं।

  • नगरी एरिया कमेटी:

    • रामदास मरकाम उर्फ आयता (एसीएम): 05 लाख का इनामी, एसएलआर हथियार के साथ। इनके खिलाफ थाना बोरई, मेचका, खल्लारी और गरियाबंद में सर्वाधिक 25 अपराध दर्ज हैं।

  • सीनापाली एरिया कमेटी / एलजीएस:

    • निरंजन उर्फ पोदिया (एसीएम टेक्निकल): 05 लाख का इनामी, एसएलआर हथियार के साथ।

    • रीना उर्फ चिरो (एसीएम): 05 लाख की इनामी। इनके विरुद्ध थाना बोरई और गरियाबंद में 16 अपराध दर्ज हैं।

  • तकनीकी विभाग (डीजीएन):

    • उषा उर्फ बालम्मा (डीव्हीसी): 08 लाख की इनामी, इंसास हथियार के साथ। यह माओवादियों के हथियारों की रिपेयरिंग का काम देखती थीं।

    • सिंधु उर्फ सोमड़ी (एसीएम): 05 लाख की इनामी, भरमार हथियार के साथ। यह भी हथियार रिपेयरिंग का कार्य करती थीं।

  • अन्य समर्पण:

    • अमीला उर्फ सन्नी (एसीएम, मैनपुर एलजीएस): 05 लाख की इनामी।

    • लक्ष्मी पूनेम उर्फ आरती: 01 लाख की इनामी, उषा की बॉडीगार्ड।


जब्त किए गए हथियार और सामग्री

माओवादियों ने आत्मसमर्पण के दौरान निम्नलिखित हथियार सौंपे हैं:

  • इंसास राइफल: 02 नग (37 राउंड के साथ)

  • एसएलआर राइफल: 02 नग (18 राउंड के साथ)

  • कार्बाइन: 01 नग (12 राउंड के साथ)

  • भरमार बंदूक: 01 नग

  • अन्य: 01 रेडियो सेट (वॉकी-टॉकी) और दैनिक उपयोगी सामग्री।

आत्मसमर्पण का कारण

  • माओवादियों की खोखली विचारधारा और जंगल की परेशानियों से मोहभंग होना।

  • शासन की आकर्षक पुनर्वास नीति, जिसमें आवास, स्वास्थ्य, रोजगार और हथियार सौंपने पर अतिरिक्त इनाम राशि का प्रावधान है।

  • धमतरी पुलिस, डीआरजी और सीआरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे निरंतर नक्सल विरोधी अभियान और सिविक एक्शन प्रोग्राम।

DGP ने ली रायपुर पुलिस बैठक: बेसिंग पुलिसिंग, महिला सुरक्षा व रात्रि गश्त पर जोर

About The Author