Siri Update , नई दिल्ली। iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। Apple अपने वर्चुअल असिस्टेंट Siri को लेकर एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। आने वाले iOS 27 के साथ Siri को पूरी तरह ChatGPT-स्टाइल चैटबॉट में बदला जा सकता है, जिससे यूजर्स को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और इंटरैक्टिव अनुभव मिलेगा।
ब्लूमबर्ग की Apple फिलहाल एक नए Siri चैटबॉट पर काम कर रहा है, जिसका कोडनेम “Campos” बताया जा रहा है। यह नया सिस्टम मौजूदा Siri को पूरी तरह रिप्लेस कर सकता है। सिर्फ iPhone ही नहीं, बल्कि macOS 27 और iPadOS 27 जैसे Apple के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी यही नया AI-बेस्ड Siri देखने को मिल सकता है।
बदल सकता है Siri का पूरा इंटरफेस
नए अपडेट के बाद Siri का इंटरफेस पूरी तरह बदल सकता है। मौजूदा कमांड-बेस्ड असिस्टेंट की जगह यह एक कन्वर्सेशनल चैटबॉट की तरह काम करेगा, जहां यूजर्स लंबी बातचीत कर सकेंगे, फॉलो-अप सवाल पूछ सकेंगे और ज्यादा नेचुरल तरीके से जवाब पा सकेंगे—कुछ हद तक ChatGPT जैसा अनुभव।
AI पर Apple का बड़ा दांव
Apple लंबे समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। माना जा रहा है कि नया Siri अपडेट कंपनी की इसी रणनीति का हिस्सा है, ताकि Google Assistant और Amazon Alexa के साथ-साथ ChatGPT जैसे एडवांस AI टूल्स को कड़ी टक्कर दी जा सके।
यूजर्स को क्या मिलेगा फायदा
अगर यह अपडेट लागू होता है, तो Siri न सिर्फ सवालों के जवाब देगी, बल्कि ईमेल लिखने, मैसेज ड्राफ्ट करने, ट्रैवल प्लानिंग, रिमाइंडर सेट करने और जटिल टास्क समझने में भी ज्यादा सक्षम होगी। यानी Siri एक साधारण वॉयस असिस्टेंट से आगे बढ़कर पर्सनल AI असिस्टेंट बन सकती है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
Gmail Schedule Send : Gmail का कमाल का ऑप्शन तय समय पर खुद भेजेगा ईमेल, भूलने का झंझट खत्म
Google Photos का बड़ा धमाका: अब AI बनाएगा आपकी फोटो का ‘Me Meme’, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Laptop Problem : लैपटॉप की सुस्ती से छुटकारा इन स्मार्ट ट्रिक्स से मिनटों में बढ़ाएं सिस्टम की स्पीड