Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG Breaking News : कोर्ट के आदेश पर मकान खाली कराने पहुंची पुलिस, महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

CG Breaking News , दुर्ग |छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को महिला कांग्रेस की एक कार्यकर्ता ने कोर्ट के आदेश पर घर खाली कराने पहुंची पुलिस और कोर्ट स्टाफ के सामने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। इस दर्दनाक घटना में महिला करीब 95 प्रतिशत तक झुलस गई है। गंभीर हालत में उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है और स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

IND vs NZ T20 Match : क्रिकेट फैंस के लिए जरूरी खबर IND vs NZ मैच में लागू होंगे नए नियम

घटना दुर्ग के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पीड़िता की पहचान शबाना निशा उर्फ रानी (उम्र 37 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पचरीपारा इलाके में एक किराए के मकान में रह रही थी। गुरुवार को कोर्ट के आदेश के तहत मकान खाली कराने के लिए पुलिस और कोर्ट अमला मौके पर पहुंचा था। इसी दौरान अचानक शबाना ने सभी के सामने अपने ऊपर मिट्टी तेल डाला और आग लगा ली, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगते ही मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की और तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी गई। शबाना को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे विशेष चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार महिला का शरीर लगभग पूरी तरह झुलस चुका है और उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

परिजनों ने बताया कि शबाना काफी समय से मानसिक तनाव में थी। वह जिस मकान में किराए से रह रही थी, उसे लेकर जमीन मालिक से विवाद चल रहा था। शबाना चाहती थी कि मकान मालिक उस मकान को किसी और को बेचने के बजाय उसी को बेच दे, ताकि वह वहीं रह सके।

About The Author