Dhar Bhojshala , धार । मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित विवादित धार्मिक स्थल भोजशाला में शुक्रवार को एक दशक बाद ऐसा दृश्य देखने को मिला, जब बसंत पंचमी के अवसर पर हिंदू पूजा और जुमे की नमाज एक ही दिन आयोजित की जा रही है। इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए करीब 8,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती, ड्रोन कैमरों और AI आधारित निगरानी सिस्टम के जरिए पूरे इलाके पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
सूर्योदय के साथ शुरू हुई पूजा
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सूर्योदय के साथ ही हिंदू पक्ष द्वारा पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई। श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती की वंदना की और विधि-विधान से पूजा संपन्न की। प्रशासन की ओर से पूजा के लिए निर्धारित समय और दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की गई है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
दोपहर 1 से 3 बजे तक होगी जुमे की नमाज
प्रशासन के अनुसार, दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक मुस्लिम समुदाय द्वारा जुमे की नमाज अदा की जाएगी। नमाज के लिए भी सीमित संख्या में लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है। नमाज के दौरान भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे और हर गतिविधि पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है।
क्यों बनता है तनाव का माहौल
आमतौर पर भोजशाला में बसंत पंचमी पर पूजा और जुमे के दिन नमाज की अनुमति दी जाती है, लेकिन जब दोनों एक ही दिन पड़ते हैं तो संवेदनशील स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसी वजह से प्रशासन हर पहलू पर विशेष सतर्कता बरत रहा है। पिछली बार ऐसी स्थिति करीब 10 साल पहले बनी थी, जिसके बाद इस तरह का संयोग नहीं आया था।



More Stories
Padma Awards 2026 : इन दिग्गज हस्तियों को मिलेगा देश का प्रतिष्ठित पद्म सम्मान
Tamil Language Martyrs Day : तमिल भाषा शहीद दिवस CM स्टालिन ने किया श्रद्धांजलि अर्पित
Trump Threat : अमेरिका-ईरान तनाव के बीच खामेनेई ने अपनाया बंकर का रास्ता, भारत को कहा धन्यवाद