Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG News : रायपुर स्थित स्पीकर हाउस में हुई आत्मीय मुलाकात, बजट सत्र की तैयारियों पर विस्तार से विचार-विमर्श

CG News , रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी बजट सत्र 2026-27 को लेकर राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बीच एक अहम मुलाकात हुई। यह भेंट रायपुर स्थित स्पीकर हाउस में हुई, जहां दोनों नेताओं ने आत्मीय वातावरण में लंबे समय तक चर्चा की।

Security Forces Operation : सेंट्रल कमेटी के सदस्य सहित 16 नक्सलियों की मौत, सुरक्षाबलों ने दिया करारा जवाब

मुलाकात को लेकर डॉ. रमन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज उनके रायपुर स्थित निवास, स्पीकर हाउस पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत के साथ-साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी बजट सत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक विचार-विमर्श हुआ।

सूत्रों के मुताबिक, चर्चा के दौरान बजट सत्र की कार्ययोजना, सदन की सुचारु कार्यवाही, विपक्ष के संभावित मुद्दे, विकास योजनाओं की प्राथमिकताएं और जनहित से जुड़े प्रस्तावों पर विशेष फोकस किया गया। सरकार की मंशा है कि बजट सत्र के दौरान राज्य के समग्र विकास, रोजगार, कृषि, आदिवासी कल्याण और बुनियादी ढांचे से जुड़े विषयों पर ठोस और दूरगामी निर्णय लिए जाएं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बजट सत्र को लेकर सरकार की तैयारियों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह सत्र राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। इसमें जनता से जुड़े मुद्दों पर खुली और सकारात्मक चर्चा सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सदन की मर्यादा और लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखते हुए सुचारु संचालन पर जोर दिया।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि रमन सिंह और विष्णुदेव साय के बीच हुई यह मुलाकात न केवल संगठनात्मक समन्वय को दर्शाती है, बल्कि यह संकेत भी देती है कि सरकार आगामी बजट सत्र को बेहतर तैयारी और मजबूत रणनीति के साथ आगे बढ़ाना चाहती है।

About The Author