Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Bijapur Boat Accident Update : मां ने आखिरी वक्त तक बच्ची को बचाने की कोशिश, टॉवेल से बंधी मिली मासूम

Bijapur Boat Accident Update , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी में हुए दर्दनाक नाव हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। 18 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एक ही परिवार की मां और दुधमुंही बेटी का शव बरामद कर लिया गया है। मां का शव बच्ची के साथ टॉवेल से बंधा मिला, जिसे देखकर रेस्क्यू टीम और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं।

CG News : उसपरी झिल्ली घाट पर बाजार से लौटते समय तेज बहाव में पलटी नाव, मचा हड़कंप

कैसे हुआ हादसा

यह हादसा 21 जनवरी की शाम करीब 5 बजे भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के उसपरी झिल्ली घाट पर हुआ। इंद्रावती नदी पार स्थित बोड़गा गांव के रहने वाले एक ही परिवार के लोग बाजार से खरीदारी कर नाव के जरिए अपने गांव लौट रहे थे। नाव में कुल 5 लोग सवार थे।

तेज बहाव बना काल

घटना के समय इंद्रावती नदी में पानी का बहाव काफी तेज बताया जा रहा है। नाव पलटते ही सभी लोग नदी में गिर पड़े। शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव की कोशिश शुरू की। इसी दौरान एक महिला को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बाकी लोग तेज धारा में बह गए।

18 घंटे बाद मिला दर्दनाक मंजर

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद मां और उसकी दुधमुंही बच्ची का शव नदी से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि मां ने बच्ची को बचाने के लिए उसे टॉवेल से अपने शरीर से बांध रखा था, लेकिन तेज बहाव के आगे वह भी बेबस हो गई।

पिता और बच्चे की तलाश जारी

रेस्क्यू टीम अब भी लापता पिता और एक अन्य बच्चे की तलाश में जुटी हुई है। नदी में कई किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रशासन ने गोताखोरों की मदद भी ली है और आसपास के घाटों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

About The Author