Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG Breaking News : मासूम से रेप के आरोपी को सख्त सजा जेल के बाद अब घर पर भी चला प्रशासन का डंडा

CG Breaking News , रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मानवता को शर्मसार करने वाले एक मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी के अवैध निर्माण पर नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

मेडिकल पीजी प्रवेश को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला छत्तीसगढ़ के MBBS छात्रों को संस्थागत कोटा के तहत 50% आरक्षण वैध करार

क्या है पूरा मामला?

यह हृदयविदारक घटना रायपुर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र की है। पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे बेहद चौंकाने वाले हैं। आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी, जो पेशे से चूड़ी व्यापारी बताया जा रहा है, उसने अपने ही मोहल्ले की एक 9 साल की मासूम बच्ची को अपना शिकार बनाया।

  • लालच देकर बुलाया: आरोपी ने 7 से 11 जनवरी के बीच बच्ची को चॉकलेट और खाने-पीने की चीजों का लालच देकर कई बार अपने घर बुलाया।

  • लगातार दरिंदगी: मासूमियत का फायदा उठाते हुए आरोपी ने बच्ची के साथ कई बार दुष्कर्म किया।

  • ऐसे हुआ खुलासा: 12 जनवरी की सुबह जब बच्ची असहनीय दर्द के कारण रोती हुई जमीन पर लेट गई, तब परिजनों को किसी अनहोनी का शक हुआ। बच्ची ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

प्रशासनिक कार्रवाई और बुलडोजर एक्शन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

  1. अवैध निर्माण की पहचान: रायपुर नगर निगम और राजस्व विभाग की जांच में पाया गया कि आरोपी का मकान और दुकान नियमों के विरुद्ध अवैध रूप से निर्मित किए गए थे।

  2. नोटिस की प्रक्रिया: महापौर मीनल चौबे और स्थानीय विधायक पुरेंद्र मिश्रा की मौजूदगी में कुछ दिन पहले आरोपी के घर पर बेदखली का नोटिस चस्पा किया गया था।

About The Author