Raipur/Gariyaband/Dhamtari | 20 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ के Raipur Range में चलाए जा रहे ‘नक्सल विरोधी अभियान’ के तहत सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की कमर तोड़ते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। गरियाबंद जिले में 09 नक्सलियों के आत्मसमर्पण के ठीक बाद, पुलिस ने उनकी निशानदेही पर गरियाबंद और धमतरी के घने जंगलों से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा (हथियार डंप) बरामद किया है। इस कार्यवाही से क्षेत्र में सक्रिय माओवादी कैडरों की सैन्य क्षमता को गहरा आघात पहुँचा है।
गरियाबंद में आत्मसमर्पण के बाद त्वरित एक्शन
बीते 19 जनवरी 2026 को गरियाबंद जिले में 09 नक्सलियों ने शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया था। आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों से हुई पूछताछ और उनकी निशानदेही पर Raipur Range पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की योजना बनाई। 20 जनवरी की सुबह जिला पुलिस बल की विशेष ई-30 (E-30) टीम और बम निरोधक दस्ता (BDS) को संयुक्त ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया।
यह ऑपरेशन थाना शोभा के अंतर्गत ग्राम रक्शापथरा के दुर्गम पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में चलाया गया, जो जिला मुख्यालय Raipur से लगभग 65 किलोमीटर दूर स्थित है। सघन सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों को एक टेकरी पर चट्टानों के बीच छिपाकर रखा गया डंप मिला। यहाँ से पुलिस ने 01 नग एके-47 (AK-47) और 01 नग 12 बोर हथियार बरामद किया।
धमतरी में महिला नक्सली की सूचना पर बरामदगी
इसी कड़ी में एक और बड़ी सफलता धमतरी जिले में हाथ लगी। जनवरी 2026 में ही आत्मसमर्पण करने वाली 5 लाख रुपये की इनामी पूर्व महिला नक्सली ने पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण सुराग दिए थे। इस सूचना के आधार पर डीआरजी (DRG) धमतरी की टीम ने दौड़पंडरीपानी के जंगलों में एक विशेष सर्च अभियान चलाया।
नक्सलियों ने अपनी रणनीति के तहत हथियारों को जमीन में गड्ढा खोदकर और उसे पत्तियों व प्राकृतिक सामग्री से ढंककर छिपाया था। तलाशी के दौरान पुलिस ने यहाँ से:
-
01 नग SLR (7.62 मिमी) ऑटोमेटिक राइफल
-
02 खाली मैग्जीन
-
01 नग 12 बोर बंदूक
-
01 नग भरमार बंदूक जब्त की है।
सुरक्षा व्यवस्था होगी और सुदृढ़
Raipur Range पुलिस के अनुसार, इन हथियारों की बरामदगी माओवादियों की सशस्त्र क्षमता पर एक प्रभावी चोट है। पुलिस का मानना है कि इन घातक हथियारों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने या क्षेत्र में अशांति फैलाने के लिए किया जा सकता था। आत्मसमर्पण और हथियार बरामदगी की इन घटनाओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि शासन की विश्वास, विकास और सुरक्षा की नीति का जमीन पर सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है।
Raipur Range पुलिस की अपील: “नक्सलवाद का रास्ता विनाशकारी है। हम सभी माओवादियों से अपील करते हैं कि वे हिंसा का त्याग कर शासन की ‘आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति’ का लाभ उठाएं और विकास की मुख्यधारा में शामिल होकर शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करें। नक्सल उन्मूलन के लिए हमारे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।”
इस बड़ी सफलता के बाद रेंज के सभी नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बल और अधिक सतर्क हो गए हैं। आने वाले दिनों में कुछ और महत्वपूर्ण बरामदगी और आत्मसमर्पण की संभावना जताई जा रही है।
Beetel M73 Landline Phone Stylish Retro Design (White & Red)



More Stories
Bengal SIR : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने SIR प्रक्रिया पर दी जानकारी
25 Jan 2026 Crime Incidents: शहर के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या के प्रयास व धोखाधड़ी के दर्जनों मामले दर्ज
24 Jan 2026 Crime Incidents: चोरी, ठगी, मारपीट व महिला अपराध पर पुलिस सख्त;