Digital Mastermind
रायपुर (20 जनवरी, 2026): राजधानी रायपुर में चोरी के पुराने मंझे हुए आरोपी ने एक महिला यात्री के साथ लाखों की डिजिटल ठगी को अंजाम दिया। ट्रेन से उतरकर ऑटो में घर जा रही एक महिला का मोबाइल पार कर आरोपी ने यूपीआई (UPI) के जरिए तीन दिनों के भीतर खाते से करीब 2.44 लाख रुपये साफ कर दिए। आजाद चौक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के मुख्य आरोपी आयुष डागा को गिरफ्तार कर लिया है।
शातिर तरीके से दिया वारदात को अंजाम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया 13 जनवरी को रायपुर रेलवे स्टेशन से ऑटो लेकर अपने घर जा रही थीं। इसी दौरान उनके बैग के साइड पॉकेट से मोबाइल चोरी हो गया। पीड़िता ने सिम बंद कराकर जब नया सिम लिया, तो उन्हें बैंक खाते से पैसे कटने के मैसेज मिलने शुरू हुए। जांच में पता चला कि अज्ञात चोर ने 13 से 16 जनवरी के बीच यूपीआई के माध्यम से अलग-अलग किश्तों में कुल 2,44,562 रुपये निकाल लिए थे।
सीसीटीवी और तकनीकी विश्लेषण से पकड़ा गया आरोपी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन से लेकर घर तक के रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी विश्लेषण और यूपीआई ट्रांजैक्शन की कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने हीरापुर निवासी आयुष डागा को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर मोबाइल चोरी करने और पैसे निकालने की बात कबूल की।
दर्जनभर मामलों में पहले भी जा चुका है जेल
गिरफ्तार आरोपी आयुष डागा (Digital Mastermind) कोई साधारण चोर नहीं है। उस पर रायपुर के कबीर नगर, पुरानी बस्ती और कोतवाली थाना क्षेत्रों के अलावा मध्य प्रदेश (ग्वालियर), महाराष्ट्र (गोंदिया) और ओडिशा में चोरी के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से 70,000 रुपये नकद, चोरी का मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल दोपहिया वाहन जब्त किया है। फिलहाल एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
अपराध का विवरण (बिंदुवार)
- थाना: आजाद चौक, रायपुर
- अपराध क्रमांक: 16/26
- संबंधित धारा: धारा 303(2) बी.एन.एस. (BNS)
- गिरफ्तार आरोपी: आयुष डागा (26 वर्ष), निवासी- हीरापुर, कबीर नगर।
- जब्ती: 70,000/- रुपये नगद, मोबाइल फोन और 01 दोपहिया वाहन।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR