कोरबा। सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव अब पारिवारिक रिश्तों में भी जहर घोलने लगा है। ऐसा ही एक गंभीर मामला पड़ोसी जिले रायगढ़ से सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम को लेकर हुए घरेलू विवाद से आहत एक विवाहिता ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय चमेली विश्वास का अपने परिवार के साथ सोशल मीडिया को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम के उपयोग को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते गंभीर पारिवारिक कलह में बदल गई। इसी मानसिक तनाव और आहत अवस्था में चमेली ने खेतों में फसलों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कीटनाशक 404 की कुछ मात्रा का सेवन कर लिया।
जहर सेवन के कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी, चक्कर और बेहोशी जैसी हालत होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन बिना समय गंवाए उसे तत्काल इलाज के लिए कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया और उपचार शुरू किया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, विवाहिता की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है। फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है और जरूरी दवाइयों के साथ अन्य चिकित्सकीय जांचें की जा रही हैं। इधर, मामले की सूचना मिलने पर धरमजयगढ़ थाना पुलिस भी सक्रिय हो गई है। पुलिस ने परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ की है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवती के बयान के बाद ही पूरे घटनाक्रम की स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR