Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG News : साय कैबिनेट की बैठक 21 जनवरी को, नवा रायपुर में विकास और जनहित पर बड़े फैसलों की उम्मीद

CG News , रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह बैठक पूर्वान्ह 11 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में होगी। बैठक में राज्य से जुड़े कई अहम नीतिगत और विकास से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है।

Big Case of Cyber Fraud In CG : रिटायर्ड डॉक्टर को 10 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर उड़ाए 1.28 करोड़

वहीं दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी युवा उत्थान योजना (वर्ष 2025-26) के अंतर्गत दिल्ली में निशुल्क यूपीएससी कोचिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों की प्रक्रिया भी अपने अगले चरण में प्रवेश कर चुकी है। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए नई दिल्ली भेजे जाने वाले अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 27 और 28 जनवरी को किया जाएगा।

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, 28 दिसंबर 2025 को आयोजित प्राक्चयन परीक्षा के परिणामों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की गई है। इसी मेरिट सूची में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए नवा रायपुर आमंत्रित किया गया है। सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को दिल्ली भेजा जाएगा, जहां वे अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में यूपीएससी की तैयारी करेंगे।

राज्य सरकार की यह योजना युवाओं को उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। विशेष रूप से आदिम जाति और अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं को निशुल्क कोचिंग की सुविधा देकर सरकार उन्हें समान अवसर प्रदान करने का प्रयास कर रही है।

कुल मिलाकर, एक ओर जहां 21 जनवरी को होने वाली साय कैबिनेट की बैठक से राज्य को नई नीतिगत दिशा मिलने की उम्मीद है, वहीं दूसरी ओर युवा उत्थान योजना के तहत यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया से प्रदेश के युवाओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

About The Author