Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

PM Modi Welcomes UAE President : PM मोदी ने UAE राष्ट्रपति शेख मोहम्मद का पालम एयरपोर्ट पर किया भव्य स्वागत, महज दो घंटे की भारत यात्रा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष निमंत्रण पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान आज 19 जनवरी 2026 को भारत की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर स्वयं पहुंचकर UAE राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया।

यह यात्रा भले ही महज दो घंटे की हो, लेकिन इसे कूटनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। एयरपोर्ट स्वागत के बाद दोनों नेताओं के बीच उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता प्रस्तावित है, जिसमें व्यापार, निवेश, ऊर्जा सुरक्षा और रणनीतिक साझेदारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

Vijay Hazare Trophy : 21 छक्कों से 303 रन ठोकने वाले सरफराज खान की उंगली टूटी, क्वार्टरफाइनल से बाहर

भारत और UAE के बीच बीते वर्षों में संबंधों में उल्लेखनीय मजबूती आई है। ऐसे में शेख मोहम्मद की यह संक्षिप्त यात्रा भी दोनों देशों के रिश्तों को नई गति देने वाली मानी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, वार्ता के दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी और UAE राष्ट्रपति की यह मुलाकात भारत–UAE रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

About The Author