Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : मुर्रा फैक्ट्री में भीषण आग, फैक्ट्री से सटा घर जलकर राख, सिलेंडर फटने से दहशत

CG NEWS अम्बिकापुर, 19 जनवरी। अम्बिकापुर के खजूरी ग्राम पंचायत में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मुर्रा बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री से सटा पूरा घर देखते ही देखते जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें और धुएं का गुबार काफी दूर तक दिखाई दे रहा था।

आग की चपेट में आकर फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का तैयार माल, कच्चा सामान और घर में रखी घरेलू उपयोग की वस्तुएं पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। हादसे के दौरान घर में रखे गैस सिलेंडर एक के बाद एक फट गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। विस्फोटों की आवाज से आसपास के लोग सहम गए और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।

Silver Price Hike : चांदी ने रचा इतिहास, पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलो के पार, सोना भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझाए जाने से आसपास के अन्य घरों और संपत्तियों को बचा लिया गया।

यह पूरा मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

About The Author