CG Breakin News , रायपुर। राजधानी रायपुर में शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है। शहर के आधा दर्जन प्रमुख मार्गों को अब नो-फ्लैक्स जोन घोषित कर दिया गया है। इन मार्गों पर यदि किसी ने निजी बैनर, पोस्टर या फ्लैक्स लगाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इन मार्गों पर केवल शासकीय विज्ञापनों को ही विशेष छूट दी गई है।
Jabalpur Road Accident : जबलपुर में तेज़ रफ्तार कार ने 13 मजदूरों को रौंदा, 2 की मौत 11 घायल
नगर निगम सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय महापौर-इन-काउंसिल (MIC) की बैठक में लिया गया था। निर्णय के बाद नगर निवेश विभाग की उड़नदस्ता टीम ने संबंधित मार्गों पर नो-फ्लैक्स जोन के सार्वजनिक सूचना बोर्ड लगाकर आम लोगों, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को आगाह कर दिया है।नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि इन प्रमुख मार्गों पर लगातार बेतरतीब तरीके से बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे थे, जिससे न सिर्फ शहर की सुंदरता प्रभावित हो रही थी |
नो-फ्लैक्स जोन घोषित किए गए मार्ग राजधानी के सबसे व्यस्त और वीआईपी माने जाने वाले मार्ग हैं, जहां प्रतिदिन हजारों वाहनों की आवाजाही होती है। नगर निगम का मानना है कि इन सड़कों को विज्ञापन मुक्त रखने से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित स्वरूप भी मिलेगा।
नगर निवेश विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा और अवैध रूप से लगाए गए बैनर-पोस्टर तत्काल हटाए जाएंगे। इसके अलावा बार-बार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।
नगर निगम ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे शहर को सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें और नो-फ्लैक्स जोन में किसी भी तरह के निजी प्रचार-प्रसार से बचें। निगम का कहना है कि भविष्य में अन्य प्रमुख मार्गों को भी चरणबद्ध तरीके से नो-फ्लैक्स जोन घोषित किया जा सकता है।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR