Balodabazar Road Accident , बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रेलर के बीच हुई भीषण टक्कर में ड्राइवर समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए, जबकि ट्रेलर टक्कर के बाद सड़क किनारे पलट गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
CG News : तीन दिनों से लगातार मर रही मछलियां, फंगस या ऑक्सीजन की कमी की आशंका
मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण सड़क हादसा बलौदाबाजार जिले के टोडोपार इलाके में हुआ। स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग कसडोल से रायपुर सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी के अंदर ही फंस गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।
फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को सुचारू कराया और दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया। साथ ही इस भीषण सड़क हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR