Keshkal Accident , केशकाल। जिले के केशकाल क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में ट्रॉली के नीचे दबने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।
T20 World Cup 2026 : बोर्ड निदेशक नजमुल इस्लाम के बयान से भड़के खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर तेज गति से गुजर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क से फिसलकर गड्ढे में पलट गई। ट्रॉली के नीचे दबने से दो युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शव ट्रॉली के नीचे बुरी तरह फंस गए थे।
घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
वहीं ट्रॉली के नीचे दबे मृत युवकों के शवों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। भारी ट्रॉली को हटाने के लिए बुलडोजर की मदद ली गई, जिसके बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते ऐसे हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन इस पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR