Categories

January 13, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

I Need 3GB of Data Daily : ये है Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान — कीमत, वैलिडिटी और बेनिफिट्स की पूरी जानकारी

नई दिल्ली। अगर आप Reliance Jio के प्रीपेड यूजर हैं और हर दिन 3GB हाई-स्पीड डेटा चाहते हैं, तो कंपनी ऐसे कई रिचार्ज प्लान देती है। इन प्लान्स में डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस के फायदे भी मिलते हैं। सबसे सस्ता विकल्प जानना हर डेटा-हीवी यूजर के लिए जरूरी है।

CG IAS Promotion : छत्तीसगढ़ में आईएएस प्रमोशन आदेश जारी, कई अधिकारी बने सिक्रेट्री

सबसे कम कीमत वाला 3GB डेली डेटा प्लान Jio का ₹449 वाला प्लान है, जिसमें आपको हर दिन 3GB डेटा मिलता है और वैधता 28 दिन की होती है। इस प्लान में वह सभी बेसिक बेनिफिट्स भी शामिल हैं जो आज के स्मार्टफोन यूजर्स को चाहिए — जैसे अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा।

₹449 प्लान — मुख्य फायदे

  • 3GB हाई-स्पीड डेटा प्रतिदिन (28 दिनों तक)

  • अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग

  • 100 SMS प्रतिदिन

  • 28 दिनों की वैलिडिटी

  •  क़ुछ मामलों में Jio TV और Jio Cloud एक्सेस भी मिल सकता है (पैकेज ऑफर पर निर्भर)

इसके अलावा, Jio के पास ₹1199 और ₹1799 जैसे प्लान भी हैं जिनमें 84 दिनों तक 3GB डेली डेटा और कुछ में Netflix/OTT सब्सक्रिप्शन जैसे ऐड-ऑन बेनिफिट्स भी शामिल हैं। इनकी वैधता और लाभ थोड़े ज़्यादा होते हैं, लेकिन यदि आपका डेटा उपयोग ज़्यादा है तो वे बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

About The Author