Categories

January 12, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG IAS Promotion : छत्तीसगढ़ में आईएएस प्रमोशन आदेश जारी, कई अधिकारी बने सिक्रेट्री

CG IAS Promotion : छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने 2010 बैच के आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार, 2010 बैच के कई आईएएस अधिकारियों को सचिव स्तर (Secretary Level) में पदोन्नति दी गई है।हालांकि, इस प्रमोशन सूची में जेपी मौर्या और रानू साहू का नाम शामिल नहीं है। दोनों अधिकारियों का प्रमोशन फिलहाल रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह निर्णय प्रशासनिक और लंबित जांच/प्रक्रियाओं के चलते लिया गया है।

Vijay Hazare Trophy : 21 छक्कों से 303 रन ठोकने वाले सरफराज खान की उंगली टूटी, क्वार्टरफाइनल से बाहर

CG IAS Promotion
CG IAS Promotion

क्या है पूरा मामला

सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिन अधिकारियों के विरुद्ध कोई लंबित प्रकरण या अन्य प्रशासनिक अड़चन नहीं है, उन्हें सचिव पद पर प्रमोशन दिया गया है। वहीं, जेपी मौर्या और रानू साहू के मामलों में स्थिति स्पष्ट न होने के कारण उनका प्रमोशन अगली समीक्षा तक स्थगित रखा गया है।

प्रशासनिक हलकों में चर्चा

आईएएस कैडर में प्रमोशन को लेकर यह फैसला प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। माना जा रहा है कि संबंधित मामलों की जांच पूरी होने के बाद सरकार अगला निर्णय ले सकती है।

आगे क्या

सूत्रों के अनुसार, सरकार की नजर अब अगली DPC (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) की बैठक पर टिकी है, जिसमें रुके हुए प्रमोशन पर दोबारा विचार किया जा सकता है।

About The Author