Categories

January 12, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Chhattisgarh में चेतना महोत्सव के दौरान हड़कंप: मधुमक्खियों के हमले से मची अफरा-तफरी, डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री को रोकना पड़ा भाषण

बिलासपुर: Chhattisgarh के बिलासपुर स्थित विवेकानंद उद्यान में आयोजित ‘स्वामी विवेकानंद चेतना महोत्सव’ में आज उस समय अप्रिय स्थिति निर्मित हो गई, जब अचानक मधुमक्खियों के एक बड़े झुंड ने कार्यक्रम स्थल पर धावा बोल दिया। इस हमले के कारण समारोह में मौजूद मुख्य अतिथियों सहित स्कूली बच्चों और आम जनता के बीच भगदड़ मच गई। स्थिति को भांपते हुए प्रशासन ने डिप्टी सीएम के संक्षिप्त संबोधन के बाद आनन-फानन में कार्यक्रम समाप्त करने का निर्णय लिया।   CG NEWS : भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, प्राचार्य समेत 5 प्राध्यापक सस्पेंड, PM-USHA मद की राशि में की थी अफरा-तफरी

केंद्रीय मंत्री और जनप्रतिनिधि थे मौजूद जानकारी के अनुसार, स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के उपलक्ष्य में आयोजित इस महोत्सव में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, राज्य के डिप्टी सीएम, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र शामिल हुए थे। कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा था और वक्ता अपना संबोधन दे रहे थे, तभी अचानक मधुमक्खियों का झुंड वहां पहुंच गया।

Raipur News : वीआईपी रोड के होटल में संदिग्ध हालत में मिलीं दो विदेशी महिलाएं

बच्चों में मची भगदड़, सुरक्षाकर्मी भी हुए परेशान मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए वहां मौजूद स्कूली बच्चे और लोग कुर्सियां छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। अचानक हुई इस घटना से पंडाल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मंच पर मौजूद वीआईपी अतिथियों के चारों ओर भी मधुमक्खियां मंडराने लगीं, जिससे सुरक्षाकर्मियों को उन्हें कवर करना पड़ा।

डिप्टी सीएम के संबोधन के साथ हुआ समापन हालात को बिगड़ते देख आयोजन समिति और सुरक्षा अधिकारियों ने कार्यक्रम को आगे न बढ़ाने का फैसला किया। डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन को बेहद संक्षिप्त रखा और सावधानी बरतते हुए सभी से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की। इसके तुरंत बाद कार्यक्रम समापन की घोषणा कर दी गई।

राहत की खबर: कोई बड़ी जनहानि नहीं गनीमत रही कि मधुमक्खियों के इस हमले में किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है। कुछ लोगों को मामूली डंक लगे हैं, जिनका प्राथमिक उपचार मौके पर ही किया गया। प्रशासन अब इस बात की जांच कर रहा है कि उद्यान में मधुमक्खियों का छत्ता अचानक कैसे भड़का।

About The Author