Severe Cold In Chhattisgarh : रायपुर।’ छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। पेंड्रा और अंबिकापुर जैसे इलाकों में तापमान काफी नीचे चला गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, लगातार पड़ रही ठंड के बीच आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। विभाग ने दुर्ग संभाग के कुछ जिलों के साथ-साथ रायपुर संभाग के जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खासकर सुबह और रात के समय ठंड अधिक रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं, प्रशासन भी ठंड से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने में जुटा हुआ है।




More Stories
Raipur Crime : आजाद चौक थाना क्षेत्र में बार के अंदर प्रेम संबंध बना खूनी संघर्ष की वजह
Brutality In A Beer Bar : बॉयफ्रेंड ने शराब की बोतल से गर्लफ्रेंड का सिर कुचला, 23 दिन बाद इलाज के दौरान मौत
IPL 2026 : डिफेंडिंग चैंपियन RCB ने बेंगलुरु को कहा ‘बाय-बाय’, रायपुर और नवी मुंबई होंगे नए होम ग्राउंड