नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार को स्पष्ट किया कि संघ में कोई बदलाव नहीं हुआ है, बल्कि वह समय के साथ धीरे-धीरे विकसित हो रहा है और उसका स्वरूप लोगों के सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि कई लोग इसे बदलाव के रूप में देख रहे हैं, जबकि संघ का मूल विचार, उद्देश्य और चरित्र पहले जैसा ही है।
भागवत संघ के सौ वर्षों की यात्रा पर आधारित फिल्म ‘शतक’ के म्यूजिक लॉन्च कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि RSS समाज के साथ निरंतर संवाद में रहता है और समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप अपनी भूमिका निभाता रहा है। संघ की कार्यप्रणाली और सोच की जड़ें आज भी वही हैं, जिनके आधार पर इसकी स्थापना की गई थी।
उन्होंने आगे कहा कि संघ का उद्देश्य राष्ट्र और समाज के लिए कार्य करना है और यह कार्य विभिन्न माध्यमों से लगातार जारी है। कार्यक्रम में संघ से जुड़े कई वरिष्ठ पदाधिकारी, कलाकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
फिल्म ‘शतक’ के जरिए संघ की ऐतिहासिक यात्रा, विचारधारा और सामाजिक योगदान को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया है। म्यूजिक लॉन्च के दौरान उपस्थित लोगों ने फिल्म के संदेश और विषयवस्तु की सराहना की।



More Stories
ईरान पर हमले के विकल्पों की ट्रम्प को ब्रीफिंग, फैसला अभी बाकी; सरकार विरोधी हिंसा में 217 मौतों का दावा
Digital Arrest : टेलीकॉम अधिकारी बनकर ठगों ने बुजुर्ग दंपती को डराया, 17 दिन में उड़ा लिए 15 करोड़
Grok AI : X ने मानी कंटेंट मॉडरेशन में चूक, Grok पर AI से अश्लील तस्वीरें बनाने पर लगी रोक