Categories

January 14, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

14 Jan 2026

14 Jan 2026 Raipur Crime Update: चोरी, ड्रग्स और ऑनलाइन ठगी पर बड़ा प्रहार, कई बदमाश पहुंचे जेल

14 Jan 2026 Raipur, Chhattisgarh

पुलिस है तो शांति व्यवस्था है

📰 श्रोत : – रायपुर जिला पुलिस थानावार अपराधों का विस्तृत बिंदुवार विवरण 14 Jan 2026

पुलिस की यह सक्रियता और पैनी नज़र वास्तव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

1. थाना कोतवाली (शहर का मुख्य व्यापारिक क्षेत्र) 14 Jan 2026

  • अपराध: धोखाधड़ी और पैसों का गबन।
  • धाराएँ: धारा 318(4) BNS (धोखाधड़ी), 336(3) BNS (जालसाजी)।
  • “कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: व्यापारिक लेन-देन में लाखों की धोखाधड़ी करने वाला मुनीम गिरफ्तार।”

2. थाना सिविल लाइंस (VIP क्षेत्र) 14 Jan 2026

  • अपराध: शांति भंग और सरकारी काम में बाधा।
  • धाराएँ: धारा 221 BNS (सरकारी कर्मचारी को रोकना), 189 BNS (गैरकानूनी सभा)।
  • “सिविल लाइंस पुलिस ने धरना प्रदर्शन के दौरान हंगामा करने वालों को खदेड़ा, 10 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज।”

3. थाना पंडरी (कपड़ा मार्केट/भीड़भाड़ वाला इलाका) 14 Jan 2026

  • अपराध: मोबाइल और चेन स्नेचिंग।
  • धाराएँ: धारा 304 BNS (स्नैचिंग), 303(2) BNS (चोरी)।
  • “पंडरी बाजार में खरीदारी के दौरान महिला की चेन उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से की पहचान।”

4. थाना तेलीबांधा (मरीन ड्राइव/पर्यटन स्थल) 14 Jan 2026

  • अपराध: शराब पीकर वाहन चलाना और हुड़दंग।
  • धाराएँ: धारा 281 BNS (लापरवाही से वाहन चलाना), आबकारी एक्ट।
  • “तेलीबांधा पुलिस का मरीन ड्राइव पर ‘नाइट पेट्रोलिंग’ अभियान: शराब पीकर स्टंट करने वाले 5 रईसजादे पहुंचे हवालात।”

5. थाना गंज (रेलवे स्टेशन क्षेत्र) 14 Jan 2026

  • अपराध: अवैध नशा तस्करी।
  • धाराएँ: NDPS एक्ट (नशीले पदार्थ), धारा 310 BNS (डकैती की तैयारी)।
  • “गंज पुलिस की मुस्तैदी: रेलवे स्टेशन के पास गांजा तस्करी करते ओडिशा के दो तस्कर दबोचे गए।”

6. थाना खमतराई (औद्योगिक क्षेत्र) 14 Jan 2026

  • अपराध: फैक्ट्रियों में चोरी और मारपीट।
  • धाराएँ: धारा 305 BNS (भवन से चोरी), 115(2) BNS (मारपीट)।
  • “खमतराई औद्योगिक क्षेत्र में लोहा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पिकअप वाहन समेत भारी मात्रा में सरिया जब्त।”

7. थाना टिकरापारा (रिहायशी इलाका) 14 Jan 2026

  • अपराध: घरेलू हिंसा या पड़ोसियों का विवाद।
  • धाराएँ: धारा 80 BNS (दहेज प्रताड़ना), 115 BNS (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना)।
  • “टिकरापारा में दहेज के लिए नवविवाहिता को प्रताड़ित करने वाले ससुराल पक्ष पर केस, थाना प्रभारी ने की कार्रवाई।”

संकट में हों? घबराएं नहीं!

अपने नजदीकी थाने का नंबर और स्थान जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: 🔗 यहाँ क्लिक करें

आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता।


14 Jan 2026 Chhattisgarh Police Apps के लिंक यहाँ से प्राप्त करें 

रायपुर जिले अंतर्गत सभी थानों के बीते दिनों में डेली सिचुएशन रिपोर्ट जानने के लिए हमारे WhatsApp चैनल में बने रहें ….. 

Sashakt App स्मार्ट पुलिसिंग की ओर बड़ा कदम ‘सशक्त ऐप’ से अब जनता बनेगी पुलिस की ‘तीसरी आँख’

13 Jan 2026 Raipur Crime Update:चोरी, ठगी और मारपीट के दर्जनों केस दर्ज; पुलिस की जांच शुरू।

12 Jan 2026 Raipur Crime Update: चोरी, ठगी, मारपीट और सड़क हादसे से दहला इलाका, पुलिस अलर्ट।

11 Jan 2026 Raipur Crime Update: 20 लाख की दवा चोरी, 11 लाख का गबन और सड़क हादसों में दो की मौत; आरोपी गिरफ्तार।

10 Jan 2026 Raipur Crime Update : नाबालिगों का अपहरण और लाखों की ठगी, पुलिस ने दर्ज किए मामले

9 Jan 2026 Raipur Crime Updates:हत्या, अपहरण, बड़ी ठगी और नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई

About The Author