13 Jan 2026 Raipur, Chhattisgarh
“पुलिस है तो शांति व्यवस्था है”
श्रोत : – रायपुर जिला पुलिस थानावार अपराधों का विस्तृत बिंदुवार विवरण 13 Jan 2026
पुलिस की यह सक्रियता और पैनी नज़र वास्तव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
थाना कोतवाली: व्यापारिक क्षेत्र में ठगी और चोरी का आतंक 13 Jan 2026
- फर्जी चेक देकर व्यापारी को लगाया लाखों का चूना, पुलिस ने दर्ज की धारा 318(4) : शहर के मुख्य बाजार में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बड़ा सप्लायर बताकर व्यापारी से सामान लिया और फर्जी चेक थमा दिया। कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- भीड़भाड़ का फायदा उठाकर मोबाइल पार करने वाला शातिर धराया : कोतवाली पुलिस ने बाजार में मोबाइल झपटने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 304 (BNS) के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस बाजार के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
थाना सिविल लाइंस: पॉश इलाकों में सेंधमारी और साइबर अपराध 13 Jan 2026
- सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी, धारा 305 के तहत केस दर्ज : सिविल लाइंस स्थित एक बंद मकान में देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। पीड़ित परिवार शादी समारोह में बाहर गया था। पुलिस ने गृहभेदन और चोरी की धारा 305 और 331 (BNS) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
- बैंक अधिकारी बनकर बुजुर्ग से ठगे 2 लाख, साइबर सेल सक्रिय : एक रिटायर्ड कर्मचारी से केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ओटीपी लेकर खाते से पैसे उड़ा लिए गए। पुलिस ने धारा 319 (BNS) (पहचान छिपाकर धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया है।
थाना देहात/सदर: जमीनी विवाद में चलीं लाठियां 13 Jan 2026
- मेड़ काटने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, धारा 115 और 117 में मुकदमा : ग्रामीण क्षेत्र में जमीन के छोटे से टुकड़े को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई। हमले में एक पक्ष गंभीर रूप से घायल है। देहात थाना पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ धारा 115 (स्वेच्छा से चोट पहुँचाना) और धारा 117 (गंभीर चोट) के तहत मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
- अवैध शराब की भट्टी पर पुलिस का छापा, आबकारी अधिनियम में कार्रवाई : मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नदी किनारे चल रही कच्ची शराब की भट्टी को नष्ट किया। मौके से भारी मात्रा में लहन बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों पर आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
महिला थाना: घरेलू हिंसा और सुरक्षा पर सख्ती 13 Jan 2026
- दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला, धारा 85 के तहत FIR : ससुराल पक्ष द्वारा लगातार रुपयों की मांग करने और प्रताड़ित करने की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने पति और सास-ससुर के खिलाफ धारा 85 (BNS) (क्रूरता) के तहत मामला दर्ज किया है।
- कॉलेज के बाहर छेड़छाड़ करने वाले मनचले को पुलिस ने सिखाया सबक : छात्रा की शिकायत पर पीछा करने और अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर धारा 78 (BNS) (पीछा करना/Stalking) के तहत कार्रवाई की गई है।
थाना हाईवे/ट्रैफिक: रफ्तार का कहर 13 Jan 2026
- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, चालक के खिलाफ धारा 281 में मामला : नेशनल हाईवे पर ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने पर धारा 281 (BNS) और दुर्घटना से मौत होने पर धारा 106 के तहत मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है।
पुलिस की अपील: किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने को दें। नए कानून (BNS) के तहत त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
संकट में हों? घबराएं नहीं!
अपने नजदीकी थाने का नंबर और स्थान जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: 🔗 यहाँ क्लिक करें।
आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता।
13 Jan 2026 Chhattisgarh Police Apps के लिंक यहाँ से प्राप्त करें
रायपुर जिले अंतर्गत सभी थानों के बीते दिनों में डेली सिचुएशन रिपोर्ट जानने के लिए हमारे WhatsApp चैनल में बने रहें …..
Sashakt App स्मार्ट पुलिसिंग की ओर बड़ा कदम ‘सशक्त ऐप’ से अब जनता बनेगी पुलिस की ‘तीसरी आँख’
12 Jan 2026 Raipur Crime Update: चोरी, ठगी, मारपीट और सड़क हादसे से दहला इलाका, पुलिस अलर्ट।
10 Jan 2026 Raipur Crime Update : नाबालिगों का अपहरण और लाखों की ठगी, पुलिस ने दर्ज किए मामले
9 Jan 2026 Raipur Crime Updates:हत्या, अपहरण, बड़ी ठगी और नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई
8 Jan 2026 Raipur Crime Update : 46 लाख की धोखाधड़ी, अपहरण और हेरोइन तस्करी का खुलासा



More Stories
Obscene Dance Case : रेस्ट हाउस में अश्लील डांस कांड’ दो वन अधिकारी निलंबित, रेंजर को नोटिस, FIR के आदेश
CG NEWS : रायगढ़–बिलासपुर मेमू ट्रेन कल रद्द, बिलासपुर रेल मंडल में ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित
CG Accident News : पखांजूर में रफ्तार का कहर, दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत