Categories

January 11, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

ED Red : ED रेड केस भारी भीड़ के चलते जज ने कार्यवाही स्थगित की

ED Red , नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई से जुड़े एक मामले में गुरुवार को कोलकाता हाईकोर्ट में प्रस्तावित सुनवाई उस समय टल गई, जब अदालत परिसर में भारी भीड़ और हंगामे की स्थिति बन गई। हालात को देखते हुए जज ने नाराजगी जाहिर की और बेंच छोड़कर बाहर निकल गईं। इसके चलते मामले की सुनवाई आगे की तारीख के लिए स्थगित कर दी गई।

IND vs NZ 1st ODI : विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का एक और महारिकॉर्ड, पहले ही मैच में रच सकते हैं इतिहास

मामला तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से जुड़े राजनीतिक और चुनावी प्रबंधन का काम करने वाली संस्था इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) और उसके निदेशक प्रतीक जैन से संबंधित है। गुरुवार को ईडी ने प्रतीक जैन के आवास पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंचीं, जिससे राजनीतिक माहौल और अधिक गरमा गया।

सूत्रों के अनुसार, ईडी की कार्रवाई के समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां मौजूद रहीं और बाद में वह अपने साथ एक फाइल और लैपटॉप लेकर वहां से चली गईं। इस घटनाक्रम को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं, वहीं टीएमसी ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया है।

इधर, ईडी रेड से जुड़े मामले को लेकर जब कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, तब अदालत परिसर के बाहर और अंदर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। शोर-शराबे और अव्यवस्था के कारण अदालत की कार्यवाही प्रभावित हुई। स्थिति पर नाराजगी जताते हुए जज ने स्पष्ट कहा कि अदालत में अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है। इसके बाद उन्होंने बेंच छोड़ दी और सुनवाई को स्थगित कर दिया गया।

टीएमसी नेताओं का कहना है कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर राज्य सरकार और पार्टी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं, भाजपा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा ईडी की कार्रवाई में हस्तक्षेप करना गंभीर सवाल खड़े करता है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

About The Author