Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

IND vs NZ 1st ODI

IND vs NZ 1st ODI

IND vs NZ 1st ODI : विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का एक और महारिकॉर्ड, पहले ही मैच में रच सकते हैं इतिहास

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के कोटंबी स्थित बीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले पर क्रिकेट फैंस की खास नजरें टिकी हैं, क्योंकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एक और बड़े वनडे रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। अगर कोहली अपने प्रदर्शन के मुताबिक रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर लेंगे।

Bilaspur High Court : हेड मास्टर से लेक्चरर पदोन्नति विवाद में हाईकोर्ट ने 22 दिसंबर 2025 की डीपीसी पर रोक लगाई

इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा भी एक बार फिर मैदान पर एक्शन में नजर आएंगे। रोहित और विराट की जोड़ी पर भारतीय टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। दोनों खिलाड़ियों का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है, जिससे टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत की उम्मीद है।

वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी पूरी तैयारी के साथ भारत का सामना करने उतरेगी। भारतीय परिस्थितियों में कीवी टीम हमेशा कड़ी चुनौती पेश करती रही है, ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की पूरी संभावना है।

About The Author