नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के कोटंबी स्थित बीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले पर क्रिकेट फैंस की खास नजरें टिकी हैं, क्योंकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एक और बड़े वनडे रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। अगर कोहली अपने प्रदर्शन के मुताबिक रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा भी एक बार फिर मैदान पर एक्शन में नजर आएंगे। रोहित और विराट की जोड़ी पर भारतीय टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। दोनों खिलाड़ियों का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है, जिससे टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत की उम्मीद है।
वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी पूरी तैयारी के साथ भारत का सामना करने उतरेगी। भारतीय परिस्थितियों में कीवी टीम हमेशा कड़ी चुनौती पेश करती रही है, ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की पूरी संभावना है।



More Stories
युवी की पाठशाला में संजू : T20 वर्ल्ड कप से पहले ‘सिक्सर किंग’ से गुरुमंत्र लेने पहुंचे संजू सैमसन।
Raipur cricket match : रायपुर में क्रिकेट का रोमांच, भारत-न्यूजीलैंड टी-20 के लिए अभेद्य होगा स्टेडियम; अवैध एंट्री रोकने गेटों पर लगेगी लोहे की रेलिंग
Tilak Verma Surgery : तिलक वर्मा की सर्जरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर