Categories

January 11, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Theft At Bade Papa'S House

Theft At Bade Papa'S House

Theft At Bade Papa’S House : बड़े पापा के घर चोरी कर भतीजी ने की अय्याशी, लग्जरी कार और पार्टियों का खुलासा

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने चोरी के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, जिसने पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। घर से 50 लाख रुपये से अधिक की चोरी करने वाली कोई और नहीं, बल्कि घर की ही भतीजी निकली। युवती ने अपने बॉयफ्रेंड और दोस्तों के साथ मिलकर अपने बड़े पापा के घर से नगदी और कीमती जेवरात चोरी किए और फिर इस रकम से जमकर अय्याशी की, लग्जरी कार खरीदी और अलग-अलग शहरों में पार्टियां मनाईं। पुलिस ने इस मामले में युवती समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामले की शुरुआत 6 दिसंबर 2025 को हुई, जब शिकायतकर्ता सुषमा निकुंज, निवासी ग्राम केराडीह रैनीडांड, थाना नारायणपुर, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका पुश्तैनी घर केराडीह रैनीडांड में है, जबकि वे वर्तमान में अपने पति और भतीजे के साथ जशपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शासकीय क्वार्टर में रहती हैं। पुराने घर में उनके देवर, देवरानी और सास रहते हैं।

CG NEWS : राजनांदगांव कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद रायपुर–बिलासपुर में हाई अलर्ट, कोर्ट परिसरों की सघन जांच

27 अगस्त 2025 को जब वे परिवार के साथ पुराने घर पहुंचीं, तो मुख्य दरवाजा खोलने पर अंदर के कमरे का कुंडा टूटा मिला। कमरे में रखे दीवान के भीतर रखी अटैची से लगभग 15 लाख रुपये नगद, सोने का सिक्का और जेवरात गायब थे। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 35 लाख रुपये से अधिक आंकी गई।

जांच के दौरान शक प्रार्थिया की भतीजी मिनल निकुंज पर गया, जो जशपुर में कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी और किराए के मकान में रहती थी। पूछताछ में मिनल ने स्वीकार किया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान और अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि मिनल पहले सफाई के बहाने घर गई और दीवान में रखी अटैची से कुछ रकम निकाल ली। बाद में लालच बढ़ने पर उसने दादी से कमरे की चाबी चुराकर लाखों रुपये और सोने के जेवरात अपने बॉयफ्रेंड व साथियों के साथ मिलकर निकाल लिए। चोरी की रकम से आरोपियों ने रायपुर में विला बुक कर दो दिन तक पार्टी की, जिस पर करीब 5 लाख रुपये खर्च किए। इसके अलावा चोरी के पैसों से 25 लाख रुपये की टाटा हैरियर कार भी खरीदी गई।

सोने की बिस्किट बेचने के लिए आरोपी ओडिशा के राउरकेला पहुंचे, जहां कुछ सोना बेचकर 8 लाख रुपये हासिल किए और रकम आपस में बांट ल

About The Author