CG News , बिलासपुर। शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए कच्चे और निर्माणाधीन रास्ते का सहारा लेना एक डॉक्टर को भारी पड़ गया। निर्माणाधीन रिवर व्यू रोड से एक तेज रफ्तार कार अरपा नदी में जा गिरी, जिससे कार सवार अपोलो अस्पताल के डॉक्टर दीपक साहू गंभीर रूप से घायल हो गए।
Chhattisgarh Crime News : पति की मौत के बाद महिला को ‘टोनही’ बताकर प्रताड़ित, कोर्ट के आदेश पर FIR
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त डॉक्टर दीपक साहू अपनी कार से जा रहे थे। मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण उन्होंने शॉर्टकट के तौर पर निर्माणाधीन सड़क पर कार मोड़ दी। इसी दौरान सड़क की ढलान पर कार की रफ्तार अचानक तेज हो गई, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और सीधे अरपा नदी में जा गिरा।
स्टेयरिंग से टकराया सिर, गंभीर चोट
हादसे के दौरान डॉक्टर का सिर कार के स्टेयरिंग से टकरा गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल अवस्था में उन्हें बाहर निकालकर अपोलो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि निर्माणाधीन सड़क पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं।
निर्माणाधीन सड़क बनी खतरे की वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि रिवर व्यू रोड का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है और वहां रेलिंग, चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा बैरिकेड्स की कमी है। आए दिन लोग ट्रैफिक से बचने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।



More Stories
National Rover-Ranger Jamboree : राज्यपाल रमेन डेका ने किया प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ, बालोद में बिखरी लघु भारत की छटा
Baleshwar Sahu arrested : जांजगीर-चांपा में सियासी भूचाल, धोखाधड़ी केस में MLA बालेश्वर साहू जेल में
CG News : छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की सख्ती, 2007 भर्ती घोटाले पर गिरी गाज