Fatal Road Accident : बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अलग-अलग जिलों से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में बीजापुर और जशपुर जिलों में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में फॉरेस्ट बीट गार्ड सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

बीजापुर में फॉरेस्ट बीट गार्ड की मौत
पहला हादसा बीजापुर जिले में हुआ, जहां ड्यूटी से घर लौट रहे बाइक सवार फॉरेस्ट बीट गार्ड की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान संदीप राणा के रूप में हुई है, जो बारसुर के आरपुंड का निवासी था और बीजापुर के RES कॉलोनी में रहकर पेंकराम गांव में फॉरेस्ट बीट गार्ड के पद पर पदस्थ था।
बताया जा रहा है कि बीती रात मुर्किनार के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

जशपुर में बोलेरो–ट्रक की टक्कर, एक की मौत
दूसरा हादसा जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में हुआ। यहां तेज रफ्तार बोलेरो ने नेशनल हाइवे-43 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में बोलेरो चालक विलास ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करु महुआ सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।



More Stories
National Rover-Ranger Jamboree : राज्यपाल रमेन डेका ने किया प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ, बालोद में बिखरी लघु भारत की छटा
Baleshwar Sahu arrested : जांजगीर-चांपा में सियासी भूचाल, धोखाधड़ी केस में MLA बालेश्वर साहू जेल में
CG News : छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की सख्ती, 2007 भर्ती घोटाले पर गिरी गाज