Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

NDPS Act : NDPS केस में पिता आरोपी, पूछताछ के लिए मां को उठाने से सदमे में आई बेटी, 18 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या

NDPS Act , रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बेहद संवेदनशील और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पुलिस कार्रवाई पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अमलीडीह स्थित मारुति रेसिडेंसी में बुधवार को 18 वर्षीय युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

UIDAI : डिपुटेशन पर होगी भर्ती, केंद्र स्तर पर काम करने का अवसर

मृतका की पहचान अमीना पटेल (18 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवती ने यह खौफनाक कदम उस समय उठाया जब पुलिस NDPS एक्ट से जुड़े एक मामले में उसके पिता की पूछताछ के सिलसिले में उसकी मां को थाने ले गई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की इस कार्रवाई से अमीना मानसिक रूप से बेहद परेशान और डरी हुई थी।

परिजनों ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब डेढ़ से पौने दो बजे के बीच अमीना ने घर के कमरे में फांसी लगा ली। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आई, तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला, जहां उसे फंदे पर लटका देख सभी के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि अमीना के पिता NDPS एक्ट के एक मामले में आरोपी हैं और इसी सिलसिले में पुलिस लगातार परिवार से पूछताछ कर रही थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा मां को थाने ले जाने और कथित रूप से डराने-धमकाने की वजह से अमीना गहरे तनाव में चली गई थी।

घटना की सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

About The Author