जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जगदलपुर के दरभा घाटी में ट्रक और पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक केबिन में फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके चलते वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही पिकअप से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Chhattisgarh Budget 2026-27 : आज से मंत्रालय में मंत्री स्तरीय बजट चर्चा, 9 जनवरी तक चलेगी बैठक
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाया गया। ट्रक चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह मामला दरभा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना के बाद दरभा घाटी मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।



More Stories
National Rover-Ranger Jamboree : राज्यपाल रमेन डेका ने किया प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ, बालोद में बिखरी लघु भारत की छटा
Baleshwar Sahu arrested : जांजगीर-चांपा में सियासी भूचाल, धोखाधड़ी केस में MLA बालेश्वर साहू जेल में
CG News : छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की सख्ती, 2007 भर्ती घोटाले पर गिरी गाज