CG News , बालोद। जिले में सूने मकानों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम ओटेबंद सहित आसपास के कई इलाकों में दिन के समय सब्जी बेचने की आड़ में रैकी और रात में चोरी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार शाम न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ऑटो का इस्तेमाल कर गांव-गांव घूमते थे। दिन में सब्जी विक्रेता बनकर वे घरों की स्थिति, परिवार की मौजूदगी और ताले लगे मकानों की जानकारी जुटाते थे। जैसे ही उन्हें यह पुख्ता हो जाता कि मकान सूना है, रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस ने मामले में जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें अब्दुल वहिद उर्फ तलवार (43 वर्ष) निवासी गुरुघासीदास नगर जामुल, लिलेश टंडन (30 वर्ष), प्रेम शंकर साहू (24 वर्ष) और सत्यम उर्फ पीयूष कुमार नंदी उर्फ (25 वर्ष) निवासी शारदा पारा, भिलाई शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह बालोद जिले के अलावा अन्य जिलों में भी सक्रिय था।
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर आरोपियों की पहचान की। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
पुलिस अब आरोपियों से चोरी गए सामान की बरामदगी और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि गिरोह के अन्य सदस्य कहां-कहां सक्रिय हैं। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसी वारदातों पर समय रहते रोक लगाई जा सके।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
CBI Investigation : CBI की रडार पर टामन सिंह सोनवानी की पत्नी, NGO के जरिए वसूली का आरोप
Chhattisgarh Weather : कड़ाके की सर्दी ने बढ़ाई मुश्किलें, छत्तीसगढ़ में शीतलहर का असर
CG NEWS : नए साल में महंगाई का झटका’ घरेलू LPG सिलेंडर 11 रुपये महंगा