Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार बोलीं हेमा मालिनी, भावुक होकर बताया क्यों रखी गई थीं दो प्रेयर मीट

मुंबई : साल 2025 फिल्मी दुनिया के लिए कई मायनों में दुखद रहा। इस साल कई दिग्गज कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कहा, जिनमें अभिनेता धर्मेंद्र का नाम भी शामिल बताया जा रहा है। 24 नवंबर 2025 को उनके निधन की खबर ने परिवार, चाहने वालों और फिल्म इंडस्ट्री को गहरे शोक में डुबो दिया था।

अब, इस कठिन दौर के कुछ समय बाद, धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पहली बार सार्वजनिक रूप से इस नुकसान पर खुलकर बात की है। एक बातचीत के दौरान हेमा मालिनी ने बताया कि धर्मेंद्र के जाने के बाद परिवार किस तरह से इस दुख से जूझ रहा था और उस समय दो अलग-अलग प्रेयर मीट क्यों आयोजित की गई थीं।

Not Destruction, But A Story of Self-Respect : सोमनाथ मंदिर पर पहले आक्रमण के 1000 वर्ष पूरे, पीएम मोदी ने बताया ‘भारत की आत्मा’

हेमा मालिनी ने कहा, “ऐसा लगता था जैसे वह अब भी हमारे बीच कहीं मौजूद हैं। उनका व्यक्तित्व ही ऐसा था कि हर कोई उन्हें अपने-अपने तरीके से याद करना चाहता था।” उन्होंने बताया कि एक प्रेयर मीट परिवार और बेहद करीबी लोगों के लिए रखी गई थी, जबकि दूसरी इंडस्ट्री और उनके असंख्य प्रशंसकों के लिए आयोजित की गई, ताकि हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे सके।

उन्होंने यह भी कहा कि धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, बल्कि एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने रिश्तों को बेहद अहमियत दी। यही वजह है कि उनके जाने के बाद हर वर्ग के लोग उन्हें याद करने और अंतिम विदाई देने की इच्छा रखते थे।

About The Author