Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

धुले में गुरुद्वारे की गद्दी को लेकर खूनी संघर्ष, पथराव और लाठी-डंडों से कई घायल

धुले: महाराष्ट्र के धुले शहर में ऐतिहासिक गुरुद्वारे की गद्दी को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ। भिड़ंत में जमकर पथराव और लाठी-डंडों से हमला हुआ, जिससे कई लोग घायल हो गए।

Venezuelan Bombshell : वेनेजुएला की राजधानी में विस्फोटों से हड़कंप, अमेरिका पर शक

जानकारी के अनुसार, गुरुद्वारे के कब्जे और गद्दी को लेकर दोनों पक्षों में पहले से तनाव था। शुक्रवार को यह तनाव खुलकर खूनी संघर्ष में बदल गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते और लाठी-डंडे से वार करते दिख रहे हैं।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाबा रणवीर सिंह समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हिंसा में शामिल अन्य लोगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

About The Author