Road Accident , कोंडागांव। कोंडागांव–उमरकोट मार्ग पर गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा भगदेवा चढ़ाव के पास रात करीब 7:30 बजे हुआ, जिससे पूरे इलाके में शोक का माहौल बन गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक कोंडागांव में काम करने के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान भगदेवा चढ़ाव के पास सड़क पर खड़ी एक पिकअप वाहन से उनकी बाइक जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मदद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
CG News : बिलासपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की आड़ में धर्मांतरण कराने की साजिश उजागर
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सड़क पर पिकअप वाहन खड़ा था और पर्याप्त संकेतक या लाइट नहीं होने के कारण बाइक सवारों को समय रहते वाहन नजर नहीं आया।
बताया जा रहा है कि मृतक दोनों युवक आपस में सगे भाई थे और परिवार के लिए आजीविका कमाने कोंडागांव में काम करते थे। एक साथ दोनों बेटों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि पिकअप वाहन किसका था और उसे सड़क पर किस परिस्थिति में खड़ा किया गया था। यदि लापरवाही सामने आती है तो संबंधित चालक या वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने सड़क पर खड़े भारी वाहनों को लेकर नाराजगी जताई है।



More Stories
National Rover-Ranger Jamboree : राज्यपाल रमेन डेका ने किया प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ, बालोद में बिखरी लघु भारत की छटा
Baleshwar Sahu arrested : जांजगीर-चांपा में सियासी भूचाल, धोखाधड़ी केस में MLA बालेश्वर साहू जेल में
CG News : छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की सख्ती, 2007 भर्ती घोटाले पर गिरी गाज