Chhattisgarh Armed Forces Recruitment रायपुर। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल अंतर्गत मेल नर्स, फीमेल नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, ड्रेसर एवं कम्पाउंडर पदों की भर्ती प्रक्रिया 2023-24 के तहत चयनित अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन की समय-सारणी जारी कर दी गई है। भर्ती समिति, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अध्यक्ष द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह प्रक्रिया भर्ती केंद्र–4वीं वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, माना, जिला रायपुर में आयोजित की जाएगी।
जारी आदेश के अनुसार सभी चयनित अभ्यर्थियों को अपने-अपने पद एवं रोल नंबर के अनुसार निर्धारित तिथि को प्रातः 8:00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 12 जनवरी 2026 से प्रारंभ होकर 2 फरवरी 2026 तक चलेगी।
समय-सारणी के मुताबिक मेल नर्स पद के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 12 एवं 13 जनवरी 2026 को किया जाएगा। फीमेल नर्स पद के लिए यह प्रक्रिया 14 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक चलेगी। लैब टेक्नीशियन पद के अभ्यर्थियों का सत्यापन 22 जनवरी 2026 को तथा फार्मासिस्ट पद के लिए 23, 27, 28 एवं 29 जनवरी 2026 को निर्धारित किया गया है। वहीं नर्सिंग असिस्टेंट एवं ड्रेसर पदों के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 30 जनवरी 2026 को तथा कम्पाउंडर पद के अभ्यर्थियों का 2 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
भर्ती समिति ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन हेतु प्रवेश पत्र संबंधित तिथि से 10 दिन पूर्व जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने समस्त आवश्यक मूल दस्तावेजों और उनकी स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ उपस्थित हों।



More Stories
CG Accident News : तीन दिनों में सड़क हादसों में 3 की मौत, हाईवा और ट्रक ने ली जान
BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स और किसानों को बड़ी सौगात; सीएम विष्णुदेव साय ने मंडी शुल्क किया ‘शून्य’
CG Crime News : मुर्गा बनाने को लेकर विवाद बना मौत की वजह, पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या