Virat Kohli , नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2025 को बेहद खास अंदाज में विदा किया और अपनी पत्नी व बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ 2026 का स्वागत किया। नए साल के मौके पर कोहली ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी-सी तस्वीर साझा की, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
इस तस्वीर में विराट और अनुष्का दोनों मास्क पहने नजर आ रहे हैं। विराट का मास्क स्पाइडरमैन से मिलता-जुलता है, जबकि अनुष्का भी मास्क में बेहद क्यूट दिख रही हैं। तस्वीर में दोनों की आंखों से झलकती खुशी और उत्साह साफ नजर आ रहा है। यह तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
विराट कोहली ने इस तस्वीर के साथ एक भावुक और दिल छू लेने वाला मैसेज भी लिखा। उन्होंने अनुष्का शर्मा को “मेरी जिंदगी की रोशनी” बताते हुए 2026 में उनके साथ कदम रखने की खुशी जाहिर की। कोहली ने लिखा, “अपनी जिंदगी की रोशनी के साथ 2026 में कदम रख रहा हूं।” उनके इस छोटे लेकिन गहरे संदेश ने फैंस को भावुक कर दिया।
अनुष्का और विराट की जोड़ी हमेशा से ही फैंस की फेवरेट रही है। चाहे मैदान पर कोहली की शानदार परफॉर्मेंस हो या अनुष्का के साथ उनके निजी पल, दोनों अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। नए साल पर शेयर की गई इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आए। फैंस ने इस जोड़ी को “परफेक्ट कपल” बताते हुए नए साल की ढेरों शुभकामनाएं दीं।
कई सेलेब्रिटीज और क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और दोनों के खुशहाल जीवन की कामना की। कुछ फैंस ने लिखा कि विराट और अनुष्का की बॉन्डिंग हर बार इंस्पायर करती है, तो कुछ ने कहा कि दोनों की सादगी ही उन्हें सबसे खास बनाती है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
Breaking News : राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा चूक, नमाज की कोशिश करते तीन संदिग्ध हिरासत में
Jaipur Road Accident : 120 की स्पीड से दौड़ रही ऑडी बेकाबू, डिवाइडर से टकराकर मचा हड़कंप
Iran Demonstration : ईरान में हिंसा का तांडव, सुप्रीम लीडर के निर्देश पर चली गोलियां