Vishnudev Sai , रायपुर। नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। एक जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री साय ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 11 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित होगी, जिसमें शासन के सभी महत्वपूर्ण विभागों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।
iPhone 17 Pro : चार्ज पर लगाते ही iPhone 17 Pro सीरीज में स्टैटिक और सिसकारी जैसी आवाज की शिकायत
इस उच्चस्तरीय बैठक में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिव मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही सभी विभागाध्यक्षों को भी बैठक में अनिवार्य रूप से बुलाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मंगलवार शाम को इस संबंध में एक संक्षिप्त सूचना जारी की गई, जिसमें बैठक की जानकारी साझा की गई है।
सूचना में बताया गया है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में यह विचार-विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बैठक में शासन की प्राथमिकताओं, आगामी कार्ययोजनाओं और सुशासन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी। खास तौर पर वर्ष 2026 में सरकार के लक्ष्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रशासनिक सुधारों पर मंथन किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस बैठक के जरिए अधिकारियों को नए साल का स्पष्ट रोडमैप देना चाहते हैं। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और परिणामोन्मुखी बनाने पर जोर दिया जाएगा। साथ ही लंबित मामलों के त्वरित निराकरण, समयबद्ध कार्य और जवाबदेही तय करने जैसे मुद्दों पर भी सख्त निर्देश दिए जा सकते हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी सूचना में अधिकारियों से निर्धारित समय पर उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। इसमें कहा गया है कि यह संवाद कार्यक्रम शासन के कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री साय इस बैठक में सुशासन, विकास कार्यों की गति और जनहित से जुड़े फैसलों को प्राथमिकता देने का संदेश देंगे।



More Stories
CG Accident News : तीन दिनों में सड़क हादसों में 3 की मौत, हाईवा और ट्रक ने ली जान
BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स और किसानों को बड़ी सौगात; सीएम विष्णुदेव साय ने मंडी शुल्क किया ‘शून्य’
CG Crime News : मुर्गा बनाने को लेकर विवाद बना मौत की वजह, पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या