रायपुर: छत्तीसगढ़ कैडर के तेजतर्रार और बेहतर प्रदर्शन करने वाले आईपीएस अधिकारियों पर केंद्र सरकार की नजर लगातार बनी हुई है। इसी कड़ी में IPS अधिकारी जितेंद्र शुक्ला को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर नियुक्त किया गया है।
वर्तमान में IPS जितेंद्र शुक्ला जगदलपुर में तैनात हैं और उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी पुलिसिंग और सख्त रणनीति के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके कार्यकौशल और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर NSG में शामिल किया गया है।
CG NEWS : गृहमंत्री विजय शर्मा बोले ‘घुसपैठियों को पकड़ने में मुस्लिम समाज को करनी चाहिए मदद
सूत्रों के अनुसार, अखिल भारतीय सेवाओं के प्रतिभाशाली और प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों और बलों में जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। इससे न सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो रही है, बल्कि राज्यों के अधिकारियों को भी राष्ट्रीय स्तर पर योगदान देने का अवसर मिल रहा है।
IPS जितेंद्र शुक्ला की इस नियुक्ति को छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है।



More Stories
CG NEWS : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बेहद दुखद, भारत सरकार को सख्ती से लेना चाहिए संज्ञान: कुमार विश्वास
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के काफिले में हादसा, भक्त के अचानक सामने आने से गाड़ियां आपस में टकराईं
राशन हितग्राहियों को आखिरी मौका, ई-केवाईसी नहीं कराने पर ब्लैकलिस्ट होने का खतरा