रायगढ़।’ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में शनिवार को उस समय हालात बिगड़ गए, जब सीएचपी चौक पर पिछले 15 दिनों से चल रहे धरने को हटाने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, धरना हटाने की कार्रवाई के दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस दौरान तमनार थाना प्रभारी (TI) कमला पुसांग गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
CG NEWS : रायपुर में डीएड अभ्यर्थियों का अनशन तीसरे दिन भी जारी, ठंड में बिगड़ी कई की तबीयत
स्थिति और बिगड़ते हुए ग्रामीणों ने एक बस में आग लगा दी, जिससे इलाके में तनाव और दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में करने की कोशिश की गई।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
CG News : जशपुर में शिक्षक के घर लूट की वारदात, नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक
CG News : कोरबा में आवारा कुत्तों के हमले से बछड़े की जान बची, मुस्लिम युवकों और गौ सेवा संस्था की तत्परता
Chhattisgarh Online Property Tax : छत्तीसगढ़ के 53 नगरीय निकायों में ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान की सुविधा शुरू