अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो को सीतापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आकांक्षा पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक रामकुमार टोप्पो के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की थी।
लखनऊ में पीएम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया, बोले– अब हर विभूति को मिल रहा सम्मान
मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए आकांक्षा टोप्पो को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट्स की भी पड़ताल की जा रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग और सार्वजनिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
Violence In CG : रायगढ़ में महिला TI पर हमला, ग्रामीण-पुलिस झड़प में बस फूंकी, हालात बेकाबू
CG News : जशपुर में शिक्षक के घर लूट की वारदात, नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक
CG News : कोरबा में आवारा कुत्तों के हमले से बछड़े की जान बची, मुस्लिम युवकों और गौ सेवा संस्था की तत्परता