Categories

December 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG ACCIDENT NEWS : सारंगढ़-बिलाईगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, कांग्रेस नेता और शिक्षक की मौत

सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दुम्हारी मोड़ के पास एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिसमस पर चर्च में की प्रार्थना, दिया सद्भाव और शांति का संदेश

मृतकों में एक कांग्रेस नेता और दूसरा पेशे से शिक्षक बताया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा देर रात हुआ, जब तेज रफ्तार में आ रही कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं नशे में वाहन चलाने की आशंका भी जताई जा रही है।

About The Author