Categories

December 28, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Korba Road Accident : तेज रफ्तार ट्रेलर और बोरवेल वाहन की टक्कर, तीन बाइक सवार बाल-बाल बचे

Korba Road Accident : कोरबा। जिले में गुरुवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बाइक सवार बाल-बाल बच गए। तेज रफ्तार और लापरवाही से हुए इन हादसों में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए, लेकिन समय पर ब्रेक और हेलमेट के कारण जानमाल का बड़ा नुकसान टल गया। दोनों ही मामलों में घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

Street Drama : सड़क पर युवती ने युवक को थप्पड़ मारे, ड्रामेबाजी से मची अफरा-तफरी

बालको थाना क्षेत्र: ट्रेलर की चपेट में आए दो बाइक सवार

पहली घटना बालको थाना क्षेत्र के दर्री मुख्य मार्ग स्थित डेम चौक के पास हुई। गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोपेड और बाइक को टक्कर मार दी। मोपेड सवार मछली बेचने जा रहा था। टक्कर के बाद उसकी मोपेड ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गई और वह खुद भी पहियों के बीच गिर गया, लेकिन सौभाग्य से बाल-बाल बच गया।वहीं, दूसरा बाइक सवार हेलमेट पहने हुए था। ट्रेलर की चपेट में आने के बाद वह दूर जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

उरगा थाना क्षेत्र: बोरवेल वाहन की टक्कर से युवक घायल

दूसरी घटना उरगा थाना क्षेत्र के कनकी के पास हुई। यहां एक बोरवेल वाहन ने पतोरा निवासी बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक कोरबा से काम निपटाकर घर लौट रहा था। टक्कर के बाद बाइक बोरवेल वाहन के पहियों के नीचे आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।युवक भी पहियों के नीचे आ गया था, लेकिन चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया, जिससे उसकी जान बच गई। हेलमेट पहनने के कारण सिर में गंभीर चोट नहीं आई।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। घायल युवक को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने दोनों मामलों में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सड़क सुरक्षा को लेकर फिर उठा सवाल

इन हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हेलमेट पहनने से जहां जान बची, वहीं स्थानीय लोगों ने भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

About The Author