रायपुर, 24 दिसंबर 2025: राजधानी में दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रायपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट (ACCU) की एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने शहर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लावारिस वाहनों को जब्त करने में सफलता हासिल की है।
विशेष अभियान के तहत हुई कार्यवाही
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम ने रायपुर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मेकाहारा अस्पताल और विभिन्न मॉल्स की पार्किंग का सघन निरीक्षण किया। इस चेकिंग के दौरान पुलिस को अलग-अलग स्थानों पर कुल 32 नग दोपहिया वाहन लावारिस हालत में खड़े मिले। पूछताछ और जांच में यह सामने आया कि ये वाहन काफी लंबे समय से एक ही स्थान पर खड़े थे, जिनका कोई दावेदार सामने नहीं आ रहा था।
जब्त वाहनों की सूची और संपर्क विवरण
पुलिस ने बरामद किए गए सभी 32 वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। जब्त किए गए वाहनों में मुख्य रूप से निम्नलिखित गाड़ियां शामिल हैं:
-
Hero HF Deluxe: (जैसे CG10AG3836, CG04LH3468, CG04NH8517)
-
Honda Activa: (जैसे CG07BC7099, CG04KQ6321, CG07AK4095)
-
CB Shine & Pulsar: (जैसे CG04MR2459, CG10EA7079)
-
अन्य: टीवीएस जुपिटर, एपाचे-180 और विक्टर डिस्क
अन्य वाहनों की सूची –

नागरिकों के लिए सूचना: रायपुर पुलिस ने सूचित किया है कि जिन व्यक्तियों के वाहन चोरी हुए हैं या जो इन लावारिस वाहनों के संबंध में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वे निम्नलिखित पते पर संपर्क कर सकते हैं:
-
कार्यालय: एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, गंज परिसर, रायपुर
-
मोबाईल नंबर: 9893425568



More Stories
Violence In CG : रायगढ़ में महिला TI पर हमला, ग्रामीण-पुलिस झड़प में बस फूंकी, हालात बेकाबू
CG News : जशपुर में शिक्षक के घर लूट की वारदात, नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक
CG News : कोरबा में आवारा कुत्तों के हमले से बछड़े की जान बची, मुस्लिम युवकों और गौ सेवा संस्था की तत्परता