बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को माओवादियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। सघन सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने जमीन के भीतर छुपाकर रखे गए अवैध हथियारों और विस्फोटक सामग्री के एक बड़े डम्प का खुलासा किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना उसूर क्षेत्र के अंतर्गत कर्रेगुट्टा हिल्स के डोलीगुट्टा चोटी इलाके में कोबरा बटालियन 204 और सीआरपीएफ 196 की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। टीम एफओबी ताड़पाला घाटी क्षेत्र के घने जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सघन तलाशी अभियान चला रही थी।
CG News : रेस्क्यू टीम को देखते ही पानी टंकी के अंदर घुसकर बैठ गया युवक, बढ़ी परेशानी
तलाशी के दौरान डोलीगुट्टा चोटी क्षेत्र में संदिग्ध स्थानों की खुदाई की गई, जहां से माओवादियों द्वारा छुपाकर रखी गई हथियार मरम्मत से जुड़ी सामग्री, बीजीएल सेल निर्माण के उपकरण और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। बरामद सामग्री से यह संकेत मिलता है कि माओवादी किसी बड़ी साजिश की तैयारी में थे।
सुरक्षा बलों ने सभी बरामद हथियार और विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित रूप से जब्त कर लिया है। क्षेत्र में अभी भी सर्च अभियान जारी है और सुरक्षा बल पूरे इलाके पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से माओवादियों की गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है।



More Stories
CG में SIR अभियान का असर, रायपुर–बलौदाबाजार में 5 लाख से ज्यादा नाम वोटर लिस्ट से हटे
ज्ञानपीठ सम्मानित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
विशेष समाचार: ‘सशक्त एवं समृद्ध छत्तीसगढ़’ की झलक के साथ साल 2026 का कैलेंडर जारी