Raipur Police Operation , रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध घुसपैठ और सुरक्षा से जुड़े मामलों को लेकर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को रायपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन समाधान’ के तहत दूसरे राज्यों से आकर रह रहे लोगों की व्यापक स्तर पर तस्दीक अभियान चलाया। इस दौरान शहर के अलग-अलग इलाकों में रह रहे 1000 से ज्यादा लोगों की पहचान और दस्तावेजों की जांच की गई।
Hanuman Ji : मेहनत के बावजूद नौकरी और व्यापार में रुकावटें, क्यों नहीं मिल रही सफलता?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह विशेष अभियान रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान और पतासाजी के उद्देश्य से चलाया गया। शुरुआती जांच में करीब 100 से अधिक ऐसे संदिग्ध लोग सामने आए हैं, जिनके बारे में बताया जा रहा है कि वे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश बॉर्डर से जुड़े इलाकों के निवासी हो सकते हैं।
दस्तावेजों में गड़बड़ी, बढ़ा शक
जांच के दौरान पुलिस को इन संदिग्ध लोगों के पास उपलब्ध आधार कार्ड, पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज पूरी तरह दुरुस्त नहीं मिले। कई मामलों में दस्तावेज अधूरे पाए गए, तो कहीं पता और पहचान को लेकर विरोधाभास सामने आया। इसी आधार पर पुलिस ने आशंका जताई है कि इनमें से कुछ लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक या रोहिंग्या हो सकते हैं।
मोबाइल नंबर और डिजिटल गतिविधियों की जांच
पुलिस केवल कागजी दस्तावेजों तक सीमित नहीं रही, बल्कि सभी संदिग्धों के मोबाइल नंबर और डिजिटल गतिविधियों की तकनीकी जांच भी शुरू कर दी गई है। साइबर सेल की मदद से कॉल डिटेल, लोकेशन और संपर्कों की पड़ताल की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इन लोगों के तार किन इलाकों और किन लोगों से जुड़े हैं।
कई इलाकों में चला अभियान
‘ऑपरेशन समाधान’ के तहत राजधानी के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस टीमों ने दबिश दी। किराए के मकानों, झुग्गी बस्तियों और निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूरों की भी गहन जांच की गई। पुलिस ने मकान मालिकों से भी पूछताछ की और बिना सत्यापन के किराए पर मकान देने वालों को चेतावनी दी।



More Stories
रायपुर पुलिस का “ऑपरेशन निश्चय”: न्यू ईयर पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने वाले बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़, नागपुर के तस्कर सहित 5 गिरफ्तार
ISRO BlueBird Block-2 : BlueBird Block-2 मिशन के लिए तैयार ISRO, 24 दिसंबर को होगी लॉन्चिंग; जानें समय और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Chhattisgarh Band : 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद, सर्व समाज ने किया बड़ा ऐलान