कोरबा, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। कारखाना मोहल्ला निवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, जनपद सदस्य एवं ठेकेदार अक्षय गर्ग पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच अक्षय गर्ग ग्राम केशलपुर में अपनी PMGSY सड़क निर्माण की साइट पर मौजूद थे। इसी दौरान एक काले रंग की कार में सवार होकर आए करीब तीन अज्ञात लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में अक्षय गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस वारदात के बाद कटघोरा सहित पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों में शोक के साथ-साथ आक्रोश का माहौल है। परिजन, शुभचिंतक और बड़ी संख्या में कटघोरावासी अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के भी कटघोरा और घटनास्थल के लिए रवाना होने की जानकारी मिल रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।



More Stories
CG Crime News : कटघोरा में युवक की नृशंस हत्या से सनसनी, धारदार हथियार से हमले के बाद इलाके में दहशत
Laal Aatank : ‘लाल आतंक’ को बड़ा झटका, 22 नक्सलियों का आत्मसमर्पण; हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने का फैसला
Wildlife Tafficking : धमतरी के मगरलोड वन क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मिला तेंदुए का शव